scorecardresearch
 

क्या ऐतिहासिक कहानी पर बन रही है तख्त? करण जौहर ने बताया ये सब

तख्त बनने की घोषणा के साथ ही चर्चा में है. इसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. ये मल्टी स्टारर फिल्म है.

Advertisement
X
तख्त
तख्त

Advertisement

अपनी स्टार कास्ट और बैनर की वजह से ऐतिहासिक फिल्म "तख्त" चर्चा में आक चुकी है. करण जौहर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि फिल्म की कहानी सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है.

अब करण ने भी खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है. फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

करण ने कहा, "यह फिल्म सच्ची ऐतिहातिक घटना पर आधारित है. यह पूरी तरह इतिहास में मौजूद है और इसलिए इसे उस तरीके से बताना महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से यह घटी है."

आईएएनएस के मुताबिक़ यह पूछे जाने पर कि 'पद्मावत' के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद इस शैली पर फिल्म बनाना जोखिम भरा नहीं लगा? करण का जवाब था, "यह इतिहास की मेरी व्याख्या नहीं है. इसकी कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है, जिसे लोग जानते हैं. प्रत्येक लेखक और निर्देशक इतिहास की व्याख्या करते हैं, लेकिन इस मामले में हम अपना कुछ भी नहीं जोड़ रहे हैं. यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और हम इसे बहुत गरिमा के साथ कर रहे हैं."

Advertisement

करण ने बताया कि कैसे फिल्म के लिए कलाकारों को चुनना उनके लिए मुश्किल रहा. उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि यह मेरी एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसकी कास्टिंग में वक्त लगा." बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement