करण जौहर निर्देशित फिल्म 'तख्त' का लोगो रिलीज किया जा चुका है. फिल्म की स्टार कास्ट की भी घोणणा कर दी गई है. इसी के साथ फिल्म के बारे में बज बनना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ, लोगों ने करण जौहर की इस मेगाबजट फिल्म के बारे में बातचीत शुरू कर दी है. यह फिल्म कई मायनों में खास होगी. तो चलिए बताते हैं उन बातों के बारे में जो इस फिल्म को अपने आप में बेहद खास बनाती हैं.
खिलजी के बाद अब औरंगजेब का किरदार निभाएंगे रणवीर?
ऐसा पहली बार होगा कि रणवीर सिंह और करीना कपूर खान किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. इसके अलावा अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जो कि रिश्तेदार हैं, पहली बार किसी फिल्म में साथ में काम करेंगे. इतना ही नहीं करण जौहर पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे. करण अब तक ज्यादातर रोमांटिक या पारिवारिक फिल्में ही डायरेक्ट करते रहे हैं.
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म का नाम रिवील, दिखेंगे ये 7 स्टार
तख्त पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर साथ में काम करते नजर आएंगे. इन चीजों के अलावा तख्त में कई ऐसी चीजें भी हैं जो दूसरी बार होंगी. जैसे कि यह रणवीर की दूसरी फिल्म है जो वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ कर रहे हैं. जाह्नवी की भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ यह दूसरी फिल्म होगी. धड़क उनकी पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.