फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने एक थिएटर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने वाले एक मुस्लिम परिवार को थिएटर से बाहर जबरन निकालने को तालिबान जैसी हरकत करार दिया है. राष्ट्रगान फिल्म शुरू होने से पहले बजाया गया था.
रामगोपाल वर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, 'इज्जत दिल से आती है, उसे थोपा नहीं जा सकता. राष्ट्रगान के लिए खड़े न होने पर लोगों को पीटना पूरी तरह से तालिबान जैसी हरकत है.'
Respect has to come from within and cannot be enforced ..it's downright talibanistic to beat
up people for not standing for national anthem
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2015
फिल्म 'सरकार', 'शूल', 'द अटैक ऑफ 26/11' जैसी फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'थिएटर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने वाले लोगों को पीटना असहिष्णुता का चरम है.'
इनपुट: IANS