scorecardresearch
 

तालिबान जैसी हरकत है राष्ट्रगान के लिए खड़े न होने पर पीटना: रामगोपाल वर्मा

फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने एक थिएटर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने वाले एक मुस्लिम परिवार को थिएटर से बाहर जबरन निकालने को तालिबान जैसी हरकत करार दिया है. राष्ट्रगान फिल्म शुरू होने से पहले बजाया गया था.

Advertisement
X
रामगोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा

Advertisement

फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने एक थिएटर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने वाले एक मुस्लिम परिवार को थिएटर से बाहर जबरन निकालने को तालिबान जैसी हरकत करार दिया है. राष्ट्रगान फिल्म शुरू होने से पहले बजाया गया था.

रामगोपाल वर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, 'इज्जत दिल से आती है, उसे थोपा नहीं जा सकता. राष्ट्रगान के लिए खड़े न होने पर लोगों को पीटना पूरी तरह से तालिबान जैसी हरकत है.'

फिल्म 'सरकार', 'शूल', 'द अटैक ऑफ 26/11' जैसी फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'थिएटर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने वाले लोगों को पीटना असहिष्णुता का चरम है.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement