इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'तमाशा' काफी समय से चर्चा में है. कभी फिल्म के सेट से फोटोज लीक हो जाती हैं, तो कभी फिल्म के हीरो रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड कटरीना उनसे मिलने वहां पहुंच जाती हैं. ऐसे में भला फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण कैसे पीछे रहती.
जी हां, दीपिका के ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह भी कोर्सिका में अपनी लेडी लव के साथ क्वालिटी
टाइम बिताने पहुंच गए. लेकिन जनाब, मामला यहीं नहीं थमा. एक सूत्र के मुताबिक जब भी दीपिका कैमरे के सामने होती थीं,
तब रणवीर सिंह इम्तियाज अली के साथ मॉनिटर पर बैठ जाते थे और इम्तियाज सीन पूरा होने पर कट बोलें, उससे पहले
रणवीर अपने बेमतलब के सुझाव देने लग जाते.
पढ़ें, बार्सिलोना में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं 'गुड फ्रेंड्स' दीपिका पादुकोण और रणवीर
यही नहीं, रणवीर हर शॉट के बाद सबके सामने दीपिका की तारीफ करते
और फिर ये बताते कि कैसे उस सीन को और सुधारा जा सकता था. अब कहा नहीं जा सकता कि ये सब इम्तियाज को कैसा लगा
होगा, लेकिन दीपिका के हाव भाव से साफ लग रहा था कि उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
पढ़ें, जब देर रात रणवीर सिंह के घर पहुंची दीपिका पादुकोण
अब कोई नहीं जानता कि
रणवीर ने ऐसा प्यार में भावुक होकर किया या किसी इन्सिक्युरिटी के चलते, पर जो भी हो- ये प्यार के नखरे हैं जनाब जो जीना
मुश्किल कर देते हैं.