scorecardresearch
 

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

तमन्ना से पूछा गया था कि अगर कभी उनका स्वयंवर होता है तो वे कौन से तीन सुपरस्टार एक्टर्स हैं जिन्हें वे अपने स्वयंवर में देखना चाहेंगी? इस पर बात करते हुए तमन्ना ने ऋतिक रोशन, विक्की कौशल और प्रभास का नाम लिया

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया सोर्स इंस्टाग्राम
तमन्ना भाटिया सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी शर्तों पर लाइफ जीना पसंद करती हैं. वे अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपने एयरपोर्ट लुक्स के चलते भी चर्चा में रहती हैं.

बाहुबली और बाहुबली 2 के साथ ही इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने वाली तमन्ना ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर ऋतिक रोशन के बारे में बात की.

तमन्ना से इस इंटरव्यू में स्वयंवर को लेकर भी बात की गई थी. उनसे पूछा गया था कि अगर कभी उनका स्वयंवर होता है तो वे कौन से तीन सुपरस्टार एक्टर्स हैं जिन्हें वे अपने स्वयंवर में देखना चाहेंगी? इस पर बात करते हुए तमन्ना ने ऋतिक रोशन, विक्की कौशल और प्रभास का नाम लिया. उन्होंने इस बारे में कहा था कि मैं ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करती हूं और मेरे कॉन्ट्रेक्ट में भी ये लिखा हुआ है लेकिन अगर ऋतिक रोशन के साथ मेरी कोई फिल्म हुई तो मैं इस पॉलिसी को तोड़ भी सकती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hair @neetuhairstylist Makeup @makeupbychandinidawar Styled by @sanjanabatra Assisted by @devakshim Outfit- @shahinmannan Bustier- @bershkacollection Hair clip- @accessorizeindiaofficial Heels- @zara 📸 @kadamajay

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

तमन्ना और ऋतिक की तस्वीर भी हुई थी वायरल

तमन्ना ने ऋतिक के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं कुछ समय पहले ऋतिक रोशन से मिली थी. दरअसल, मैं उनसे टकरा गई थी. मैंने उनसे हाय के साथ कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ओके. इसके बाद वह चलते-चलते आगे बढ़ने लगे. उन्होंने फिर मुझे मुड़कर देखा और पूछा, क्या आपको मेरे साथ फोटो क्लिक करानी है. मैंने कहा हां, मुझे पिक्चर लेनी है.' तमन्ना और ऋतिक की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement