scorecardresearch
 

DJ snake, Magenta riddim पर तमन्ना के देसी मूव्स के हुए कायल

Magenta riddim पर तमन्ना के क्लासिकल मूव्स के कायल हुए इस गाने के प्रोड्यूसर  DJ स्नेक. शेयर किया वीडियो.

Advertisement
X
DJ स्नेक और तमन्ना भाटिया
DJ स्नेक और तमन्ना भाटिया

Advertisement

दुनियाभर में मशहूर फ्रेंच डीजे स्नेक अपने हिट ट्रैक Magenta riddim पर बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के क्लासिकल डांस मूव्स के कायल हो गए. फ्रेंच डीजे स्नेक जिनका असल नाम विलियम सामी एटियेन ग्र‍िगाशेन ने सोशल मीडिया पर तमन्ना को Magenta riddim challenge दिया और फिर तमन्ना ने इस गाने पर शानदार डांस मूव्स का वीडियो डीजे स्नेक को टैग किया.

सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्र‍िस गेल का डांस

डीजे स्नेक ने तमन्ना के इस वीडियो को अपने इंस्टारग्राम पर भी पोस्ट किया है. कैप्शन में डीजे ने लिखा, पेरिस से लेकर भारत तक.

From Paris to India #MagentaRiddim @tamannaahspeaks

A post shared by djsnake (@djsnake) on

तमन्ना और डीजे स्नेक हाल ही में एक दूसरे के साथ ट्विटर पर बात करते नजर आए. डीजे स्नेक ने तमन्ना को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने उनकी बाहुबली 2 फिल्म देखी. इस ट्वीट के रिप्लाई में तमन्ना ने लिखा, मैंने भी आपका नया ट्रैक Magenta Riddim देखा और ये मुझे बेहद पसंद आया.' इन दोनों हस्तियों की चिट चैट यहीं खत्म नहीं हुई. डीजे स्नेक ने तमन्ना को Magenta Riddim challenge दि‍या.

Advertisement

कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस

तमन्ना ने भी डीजे के इस सिंगल ट्रैक पर शानदार डांस मूव्स को परफॉर्म किया, जिनमें इंडियन क्लासिकल डांस मूव्स शानदार नजर आए. बता दें डीजे स्नेक ने अपने इस लेटेस्ट सिंगल ट्रैक को हैदराबाद के तेलंगाना में शूट किया है. उनके इंस्टाग्राम पर भारत में शूट की कुछ तस्वीरे भी देखी जा सकती हैं.

When you see me in the streets , salute me.

A post shared by djsnake (@djsnake) on

☂️

A post shared by djsnake (@djsnake) on

📺Magenta Music Video Out Now 📺

A post shared by djsnake (@djsnake) on

भारत में शूट हुए इस वीडियो में डीजे भारतीय कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. सॉन्ग के इस फनी वीडियो को यूट्यूब पर 30 मि‍लियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

देखें Magenta riddim गाने का ऑर्जिनल वीडियो

Advertisement
Advertisement