तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. उनकी बाहुबली और बाहुबली 2 ने दुनियाभर में करोड़ों की कमाई थी. वह जब भी किसी फिल्म को साइन करती हैं तो एक क्लॉज को हमेशा फॉलो करती हैं वह है बिग स्क्रीन पर किस न करना. लेकिन यह जानकार हैरानी होगी कि वह इस क्लॉज को तोड़ने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए उनकी एक दिलचस्प शर्त है.
दरअसल, तमन्ना सिर्फ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के लिए यह क्लॉज तोड़ने के लिए तैयार हैं. तमन्ना ने इस बात का खुलासा एक चैट शो में किया है. फिल्म में इंडस्ट्री में तमन्ना भाटिया को 14 साल हो गए हैं, लेकिन बिग स्क्रीन पर उन्होंने कभी भी किस सीन नहीं किया है. तमन्ना ने बताया कि वह फिल्म में कभी किस नहीं करती हैं.
उन्होंने कहा कि यह उनकी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी होता है. इस बात को लेकर मैं अपने दोस्तों के साथ मजाक करती रहती हूं. दोस्त जब पूछते है ऋतिक रोशन को भी नहीं. तो इस पर वह कहती हैं हां उन्हें करूंगी.
बता दें कि तमन्ना ऋतिक रोशन की बड़ी फैन है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कई बार किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Chullu Bhar pani mein happy wala birthday @dishaajwani @amitkataria @billymanik81
View this post on Instagram
तमन्ना ने बताया- ''मैं हाल ही में ऋतिक रोशन से मिली थी. दरअसल, मैं उनसे टकरा गई थी. मैंने उनसे हाय के साथ कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ओके. इसके बाद वह चलते-चलते आगे बढ़ने लगे. उन्होंने फिर मुझे मुड़कर देखा और पूछा, क्या आपको मेरे साथ फोटो क्लिक करानी है. मैंने कहा हां, मुझे पिक्चर लेनी है.''
बता दें कि तमन्ना ने एंटरटेनमेंट फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. अब उनकी साउथ फिल्में देवी 2 और दैट इज महालक्ष्मी और रा नरसिम्हा रेड्डी रिलीज होने वाली है.
&