scorecardresearch
 

खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ मिल्की ब्यूटी तमन्ना

कोई उन्हें दक्षिण की सनसनी कहता है तो कोई मिल्की ब्यूटी और हृतिक रोशन ने तो उन्हें बार्बी गर्ल तक कह डाला. इस मिल्की ब्यूटी की अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई है.

Advertisement
X

कोई उन्हें दक्षिण की सनसनी कहता है तो कोई मिल्की ब्यूटी और हृतिक रोशन ने तो उन्हें बार्बी गर्ल तक कह डाला. इस मिल्की ब्यूटी की अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई है. अब वे अपनी अगली फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी हैं और निर्देशन का बीड़ा लेखक जोड़ी साजिद-फरहाद ने उठाया है. साजिद-फरहाद हिम्मतवाला, बोल बच्चन और गोलमाल जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं. फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी और बताया जा रहा है कि फिल्म में मस्ती का भरपूर तड़का होगा.

तमन्ना ने 2005 में चांद सा रोशन चेहरा फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी और वे साउथ चली गई थीं. अब बॉलीवुड पर राज करने की तमन्ना की सभी तमन्नाएं पूरी होती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement