scorecardresearch
 

श्रीदेवी की बायोपिक में लीड रोल करना चाहती हैं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म खामोशी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी की बायोपिक में लीड रोल प्ले करने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया

Advertisement

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार रहीं श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके निधन के एक साल से ज्यादा हो जाने के बावजूद उनके चाहने वाले उन्हें भूला नहीं पाए हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्ट में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं. तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर कभी श्रीदेवी के जीवन पर कोई फिल्म बनती है तो वे उसमें लीड रोल प्ले करना चाहेंगी. साथ ही उन्होंने एक और बात का जिक्र किया जो वे बॉलीवुड में करना चाहती हैं.

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया, "मैं बॉलीवुड में दो चीजें करना चाहती हूं. इनमें से एक है श्रीदेवी की बायोपिक. मैंने हमेशा से श्रीदेवी को एक जवान लड़की के तौर पर देखा है. मैंने हमेशा ये भी सोचा है कि कभी भी अगर श्रीदेवी की बायोपिक पर फिल्म बनेगी तो मैं उनका रोल प्ले करना चाहूंगी. इसके अलावा में एक फुल डांस बेस्ड मूवी में काम करना चाहूंगी."

Advertisement

View this post on Instagram

Here’s the new poster of #Khamoshi. Now releasing In cinemas 14th June. @prabhudheva Produced by @pyx_films and directed by @ctoleti. @_imsaurabhmishra @zeemusiccompany

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

तमन्ना भाटिया, मरहूम एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी प्रशंसक हैं. श्रीदेवी के निधन पर तमन्ना ने फोटो शेयर की थी और लिखा था- जिसे आप हमेशा से फॉलो करते आए हैं उसका अचानक से दुनिया छोड़ कर चले जाना बहुत दिल तोड़ देता है. श्रीदेवी वो जादू थीं जिन्होंने हम सबको सिनेमा की खूबसूरती से रूबरू कराया. सिनेमा के लिए एक काला दिन. RIP.

बता दें कि ये बात अपने आप में एक इत्तेफाक रखती है कि 1983 में आई श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला के सीक्वल में तमन्ना ने श्रीदेवी को रिप्लेस किया था. जबकी लीडिंग एक्टर के रोल में जीतेंद्र की जगह अजय देवगन थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

बता दें कि कुछ समय पहले ये खबर चल रही थी कि राम गोपाल वर्मा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर एक फिल्म बना रहे हैं. मगर ये एक अफवाह साबित हुई. रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा- फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कोई भी अभिनेत्री नहीं है जो बड़े पर्दे पर श्रीदेवी का रोल प्ले कर सके. इसके अलावा ये खबर भी खूब चली थी कि इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वॉरियर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वे श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रही हैं. ये फिल्म श्रीदेवी की वजह से विवादों में है.

Advertisement
Advertisement