हमशकल्स के गाने कॉलरट्यून के लोकप्रिय होने के बाद अब फिल्म का नया गाना आ गया है. यह गाना है पिया के बाजार में. यह गाना पूरी तरह कव्वाली स्टाइल में है और इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट हैः सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु.
इस डांस नंबर को लंदन के साउथहाल के एकमात्र देसी डांस बार में शूट किया गया है. इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को हिमेश रेशमिया, शाल्मली खोलगड़े और पलक मुछल ने गाया है. देखना यह है कि साजिद खान की इस फिल्म के गाने भी हाउसफुल सीरीज की तरह हिट होते हैं या नहीं. हमशकल्स 20 जून को रिलीज हो रही है.