इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. दीपिका-रणबीर की जोड़ी ने एक बार फिर स्क्रीन पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.
रिलीज के दिन फिल्म ने 10.87 करोड़ रुपये कमाई की है. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी हुई. फिल्म ने शनिवार को 13.17 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म की कमाई पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म की कमाई में 21 फीसदी की बढ़ोतरी. शुक्रवार को फिल्म ने 10.87 करोड़ रुपये, शनिवार 13.17 करोड़ रुपयक. फिल्म की पहले दो दिन की कमाई 24.07 करोड़ हो गई है.
#Tamasha stays
strong at plexes/metros. Witnesses 21% growth. Fri 10.87 cr, Sat 13.17 cr. Total: ₹ 24.04 cr. India biz.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) November 29, 2015
'तमाशा' के अलावा, फिलहाल कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, इसलिए रविवार को इसके बढ़िया कमाई करने की संभावना है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स व नाडियाडवाला
ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'तमाशा' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.