रिलीज के तीन दिन बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी है. ओपनिंग वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 38.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
रिलीज के पहले दिन फिल्म 'तमाशा' ने 10.94 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने कमाई के मामले में और बढ़त दिखाकर 13.17 करोड़ रुपये बंटोरे और रिलीज के तीसरे 14.12 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर कुल मिनाकर 38.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. इन आंकड़ो की जानकारी देते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है.
#Tamasha has a strong weekend. Fri 10.94 cr, Sat 13.17 cr, Sun 14.12 cr. Total: ₹ 38.23 cr. India
biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30,
2015
फिल्म 'बेशर्म' से लेकर 'बॉम्बे वेलवेट' तक बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने वाले रणबीर कपूर के फैन्स को उनकी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. फिल्म तमाशा को चाहे क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला हो लेकिन फिल्म में रणबीर के अभिनय की दर्शकों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है. यहां तक कि रणबीर की यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली उनकी दूसरी फिल्म बन चुकी है इस लिस्ट पहले पायदान पर उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी है, जिसने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 62.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
देखें फिल्म 'तमाशा' का ट्रेलर: