scorecardresearch
 

फिर चला दीपिका-रणबीर का जादू, 'तमाशा' ने पहले दिन की बेहतरीन कमाई

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रणबीर-दीपिका की फिल्म 'तमाशा' रिलीज हुई है. इस फिल्म का दर्शकाें को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'तमाशा'
फिल्म 'तमाशा'

दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर स्टारर तथा इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'तमाशा' ने देश में रिलीज के पहले दिन ही 10.87 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.

Advertisement

इसकी कमाई के संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, मॉर्निंग शो बेहद अच्छे रहे. फिल्म की लोगों ने खूब प्रशंसा की, जिसके कारण यह बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10.87 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही.

चूंकि 'तमाशा' के अलावा, फिलहाल कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, इसलिए सप्ताहांत में इसके बढ़िया कमाई करने की संभावना है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स व नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'तमाशा' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement