रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'तमाशा का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल हैं 'मटरगश्ती खुली सड़क में...'
एक बार फिर मोहित चौहान ने रणबीर कपूर के लिए गाना गाया है. इस गाने में रणबीर कपूर और दीपिका फ्री स्टाइल डांस करते हुए नजर आते हैं. गाने के वीडियो में डांस मूव्स के अलावा लोकेशंस भी बहुत शानदार हैं. रणबीर इसमें लीजेंड एक्टर देव आनंद के स्टेप्स भी करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने और ए आर रहमान ने इसे म्यूजिक दिया है.
इस गाने पर हाल ही में दीपिका ने डबस्मैश
भी किया है और उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि 'तमाशा' के डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं. और 'ये जवानी है दीवानी ' के बाद वह दीपिका और रणबीर को फिर साथ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी.