रणबीर और दीपिका की आने वाली फिल्म 'तमाशा' रिलीज के करीब है. इस जोड़ी की केमिस्ट्री की चर्चा लोग हमेशा ही करते हैं. रणबीर और दीपिका की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से दर्शकों को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें रहती हैं.
ट्रेलर लॉन्च से लेकर गाने रिलीज तक फैन्स ने इस जोड़ी को साथ देखने की इच्छा लगातार जाहिर की है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि उनके फैन्स उन्हें असल जिन्दगी में साथ नहीं देख सकते इसीलिए उनकी ये ख्वाहिश सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें साथ देखकर ही पूरी होगी.
हमने ऐसी कई जोड़ियों को ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन साथ में देखा है और उनके बारे में कई अफवाहें सुनने को मिली हैं. शाहरुख खान और काजोल एक ऐसे ही गोल्डन जोड़ी का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. इनके बाद अब रणबीर और दीपिका को गोल्डन जोड़ी माना जाता है. ये अब आज के जनरेशन की फेवरेट जोड़ी बन गई है.
'तमाशा' के लिए लोगों में बहुत ही उत्सुकता बनी हुई है. दर्शकों की सबसे प्यारी जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इस फिल्म के साथ फिर से एक बार ऑन स्क्रीन नजर आयेंगे. यूटीवी मोशन पिक्चर्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म 27 नवम्बर को रिलीज होगी.