scorecardresearch
 

तमिल एक्टर सेल्वाकुमार का सड़क हादसे में निधन

तमिल फिल्म और टीवी एक्टर सेल्वाकुमार का शुक्रवार को सड़क हादसे में निधन हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

तमिल फिल्म और टीवी एक्टर सेल्वाकुमार का शुक्रवार को सड़क हादसे में निधन हो गया.

पुलिस ने बताया, 'सेल्वाकुमार शुक्रवार रात एक दूसरे एक्टर कोवाइ सेंथिल के साथ एक शो से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे. तभी ब्रेक का तार मोटरसाइकिल के अगले पहिये में उलझ गया और दोनों जमीन पर गिर पड़े.' सेल्वाकुमार को सिर में चोट लगी थी. उनकी घटनास्थल पर ही जान चली गई . वहीं उनके दोस्त को मामूली चोट आई है.

लगभग 300 फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाने वाले इस तमिल एक्टर को फिल्म 'अन्नियान' और 'रमना' में खूब सराहा गया.

उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

Advertisement
Advertisement