श्रीलंका के कई इलाकों में हुए बम धमाकों ने सभी को चौंका दिया. इस दौरान 3 चर्च और 4 होटल में बम ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इन बम धमाकों में तमिल एक्ट्रेस राधिका शरद कुमार भी बाल बाल बच गईं. दरअसल, वे श्रीलंका घूमने के लिए गई थीं और वे कोलंबो के जिस होटल में वे रुकी थीं उसी में एक धमाका हुआ है लेकिन धमाके से ठीक पहले उन्होंने उस होटल को छोड़ दिया था. इस वजह से वे बच गईं.
इस घटना को लेकर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, ''हे भगवान श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हमलोगों का साथ दें. मैं अभी अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है. यकीन नहीं होता, यह वीभत्स है बहुत वीभत्स.''
राधिका के पति आर शरदकुमार ने भी ट्वीट किया, ''कोलंबो में हुआ त्रासद आतंकवादी हमला निंदनीय है, मृत लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.'' बता दें कि शरदकुमार भी तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता हैं.
OMG bomb blasts in Sri Lanka, god be with all. I just left Colombo Cinnamongrand hotel and it has been bombed, can’t believe this shocking.
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) April 21, 2019
So shocked https://t.co/HvQmkGW8ED
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) April 21, 2019
गौरतलब है कि इस घटना की दुनियाभर में निंदा की गई. इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की. सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, क्या हो गया है इस दुनिया को... ईश्वर हम सबकी मदद करो. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा, कितना दुखद दिन, ईस्टर्न के मौके पर उन परिवारों पर हमला किया गया जो चर्च जा रहे थे. ये टेरिबल है. क्या हो रहा है दुनिया में ?