मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ से बवाल के बीच जानी मानी तमिल एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरत कुमार ने एक नामी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरतकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक मजाक बन कर रह गई है. इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा. पुरुषों के बताना होगा कि वे महिलाओं का अपमान बंद करें. सोशल मीडिया में बयां किया दर्द .
वारालकक्ष्मी ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया.
Needs to be said..!! pic.twitter.com/GjJimBIKd3
— varu sarathkumar (@varusarath) February 20, 2017
वारालक्ष्मी ने अपने पोस्ट में एक मीटिंग का जिक्र करते हुए लिखा, 'नामी चैनल के एक्जीक्यूटिव ने मुझसे कहा था कि क्या वे दोनों बाहर मिल सकते हैं. मैंने पूछा कि क्या यह किसी और काम के सिलसिले में है, उन्होंने रौब में जवाब दिया- नहीं नहीं, कोई काम नहीं... दूसरी चीजों के लिए. मैंने अपने आश्चर्य और गुस्से को छुपाते हुए कहा सॉरी, आप जाइए यहां से.'
बता दें कि शनिवार रात केरल में एक एक्ट्रेस के साथ चलती कार में सेक्शुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया. आरोपियों में उनका ड्राइवर भी शामिल था.