scorecardresearch
 

क्या तमिल एक्ट्रेस याशिका का हुआ मर्डर? मां ने की जांच की मांग

तमिल सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. शनिवार को खबर थी कि याशिका ने चेन्नई के पेरावल्लूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

Advertisement
X
मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका
मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका

Advertisement

तमिल सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी उर्फ याशिका की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. शनिवार को खबर थी कि याशिका ने चेन्नई के पेरावल्लूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने इसके लिए अपने बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया था. मैरी ने कथित सुसाइड नोट में अपने बॉयफ्रेंड मोहन बाबू को अपनी आत्महत्या के लि‍ए दोषी बताया है. बताया गया कि यह सुसाइड नोट उसने व्हॉट्सएप जरिए अपनी मां को भेजा है. सुसाइड नोट में मैरी ने मोहन बाबू पर प्रताड़ित करने और बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

अब इस मामले में याशिका की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर जांच की मांग की है. शिकायत में एक्ट्रेस की मां ने लिखा है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड मोहन बाबू ने उसका मर्डर किया है. उनका कहना है कि सुसाइड नोट उनकी बेटी ने नहीं बल्कि किसी और ने लिखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

ഇൗ ആഴ്ച്ച റിലീസിൽ #MannarVagaiyara മികച്ച തമിഴ് സിനിമ. Kerala Theatre List: തിരുവനന്തപുരം അജന്ത, കളിയക്കാവീള തമീൻസ്, കഴക്കൂട്ടം കൃഷ്ണ, കൊല്ലം പ്രണവം, തൃശൂർ ദീപ, കുന്നംകുളം ജെ ആർ എച്ച്, കൊഴിഞ്ഞാമ്പാറ രവിരാജ്, പാലക്കാട് ശ്രീ ദേവി ദുർഗ, കോതമംഗലം ജി സിനിമാസ്, പൊന്നാനി പൗർണമി, പരപ്പനങ്ങാടി പ്രയാഗ, മഞ്ചേരി കൈരളി, കോഴിക്കോട് ശ്രീ, ഷൊർണൂർ ഗീത

A post shared by M Chandramohan (@director_m_chandramohan) on

View this post on Instagram

" Control Z " movie working stills, Day_10 AUDITION STARTED FOR NEXT MOVIE CONTACT: 9380711418 9747338938

A post shared by M Chandramohan (@director_m_chandramohan) on

टाइम्स नाऊ की खबर के अनुसार, याशिका की मां ने उसके फ्लैट से 50 सोने की यादगार चीजें गायब पाई हैँ. इसे लेकर उन्हें मोहन बाबू पर शक है. उन्होंने कहा कि याशिका की अंतिम यात्रा भी उनके पहुंचने से पहले ही कर दी गई. एक और बात यह भी सामने आ रही है कि याशिका मोहन बाबू से प्रेग्नेंट थीं और मौत से तीन दिन पहले उन्हें एबॉर्सन के लिए फोर्स किया गया था.

जानकारी के अनुसार, मैरी और मोहन लिव-इन में रहते थे. मैरी तिरुप्पूर की रहने वाली थीं और वाडापजाना के एक हॉस्टल में रहती थीं. इसी दौरान उसकी मोहन बाबू, जो एक मोबाइल सर्विस सेंटर में काम करता है, से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद उसने पेरावल्लूर स्थित जीकेएम कॉलोनी में किराए पर रूम ले लिया था, जहां वे लिव-इन में रहने लगे.

Advertisement

'सजा जरूर दिलवाना'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी बात पर मैरी और मोहन में विवाद हो गया. इसके बाद मोहन वापस घर लौट गया. अकेले होने की वजह से मैरी तनाव में आ गईं और आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को भेजे व्हॉट्सएप मैसेज में उसने लिखा- "मुझसे शादी न करने और मुझे  प्रताड़ित करने के कारण मैंने मौत चुनी. मेरी मौत के बाद आप उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना." पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोहन की तलाश में जुटी है.

मैरी ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है. लेकिन उसे पहचान 2018 में आई फिल्म मन्नार वागयारा में एक छोटा रोल निभाने की वजह से मिली. इस फिल्म में विमल लीड रोल में थे. उनके साथ आनन्दी, चांदनी तमलीरसन, प्रभु और कार्तिक कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement
Advertisement