अभय देओल इन दिनों कहां हैं? अगर आप भी अभय के फैन हैं, तो इस सवाल का जवाब जरूर तलाश रहे होंगे. आपको बता दें कि अभय ने हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. शनिवार को उनकी इस फिल्म 'इधु वेधालम सोल्लुम कढई' का टीजर लॉन्च किया गया था. इसमें वह एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यकीन करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
यह टीजर 1 मिनट 13 सेकेंड का है। इसके आखिर में अभय की झलक दिखाई देती है.22 सितंबर को ही फिल्मकार ए.आर. मुरुगदास ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अभय का तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया था.
अभय ने भी इसे री-ट्वीट करते हुए मुरुगदास का शुक्रिया अदा किया था.Welcome to Tamil film industry @AbhayDeol & happy to reveal #IdhuVedhalamSollumKathai look& here is the teaser : //youtu.be/B1yUgwx4OwI pic.twitter.com/bTqzKUv0L0
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) September 23, 2017
Thank you so much sir @ARMurugadoss. I am proud of this one, and the people who made it happen. Thanks for your support. https://t.co/D3lddmEBPd
— abhay deol (@AbhayDeol) September 23, 2017यहां देखें फिल्म का टीजर
Very VERY excited to share with you the teaser of my Tamil film, #IdhuVedhalamSollumKathai-https://t.co/cSe7djuef3
— abhay deol (@AbhayDeol) September 23, 2017Advertisementदरअसल इस फिल्म में वह राजा विक्रमादित्य की भूमिका में निभा रहे हैं. अभय के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अश्विन काकुमनु, गुरु सोमासुंदरम और ऐश्वर्या राजेश भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि अभय सिर्फ फिल्म में अभिनय ही नहीं कर रहे, वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। अभय देओल को 'सोचा ना था', 'ओए लक्की! लक्की ओए', 'देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'आयशा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.