नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म 'विसारनाई' की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशियल एंट्री हो गई है.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुपर्ण सेन ने कहा, 'विसारनाई' दौड़ में शामिल 29 फिल्मों में से चुनी गई है. एक्टर-फिल्ममेकर धनुष इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म एम चंद्रकुमार के उपन्यास 'लॉक अप' पर आधारित है. फिल्म में दिनेश रवि, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस ने लीड रोल अदा किया है. 'विसारनाई' पुलिस की बर्बरता, भ्रष्टाचार और अन्याय को दिखाती है.
दिनेश ने ट्विटर पर तमिल में लिखा, 'विसारनाई', 'अंबुम', अमाईतियुम मलारतुम: प्रेम और शांति' का प्रसार हो.
इस साल 63वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में फिल्म ने तीन अवॉर्ड-सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (समुतिराकनी) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (किशोर ते हासिल किए थे. 72वें वेनिस फिल्म महोत्सव में भी इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटालिया अवार्ड जीता था.