scorecardresearch
 

टीजर को मिले 48 घंटे में 16 मिलियन हिट, फिल्म पर कोर्ट ने लगाई रोक

तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मर्सल पर कोर्ट ने तीन अक्तूबर तक रोक लगा दी है.

Advertisement
X
फिल्म का एक दृश्य
फिल्म का एक दृश्य

Advertisement

तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मर्सल का टीजर दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था. इसे रिलीज के दो दिन के भीतर 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है. मगर फिल्म पर फिलहाल संकट के बादल भी मंडरा रहे हैं. शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट ने इस फिल्म पर अंतरिम अवधि के लिए रोक लगाई थी. कोर्ट ने तीन अक्तूबर तक फिल्म के टाइटल मर्सल का इस्तेमाल किसी भी तरह के विज्ञापन और प्रचार में न करने करने का आदेश दिया था.

बता दें कि कोर्ट का ये आदेश ए.आर फिल्म फैक्ट्री के ए. राजेंद्रन के फिल्म के खिलाफ केस दायर करने के बाद आया है. फिल्म प्रोड्यूसर ए. राजेंद्रन के मुताबिक उन्होंने साल 2015 में ही इस फिल्म के टाइटल को रजिस्टर करा लिया था. इतना ही नहीं, उनका कहना है कि इस टाइटल से उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट का दरवाजा इसलिए खटखटाना पड़ा क्योंकि प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया था.

Advertisement

जब जज अनीता सुमंथ के सामने इस केस की सुनवाई हुई, तो उन्होंने तीन अक्तूबर तक फिल्म के टाइटल का इस्तेमाल किसी भी तरह के विज्ञापन, वितरण और प्रचार में करने पर रोक का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी श्री थेनंदल फिल्म्स को तीन अक्तूबर तक इस बारे में जवाब देने को कहा है.

यहां देखें फिल्म का टीजर-

बता दें कि फिल्म को साउथ फिल्मों के जाने-माने निर्देशक एट्ली कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में विजय ट्रिपल रोल कर रहे हैं. वह पंचायत प्रमुख, डॉक्टर और जादूगर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ नित्या मेनन, काजल अग्रवाल और सामंता रुथ प्रभु भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसमें संगीत दिया है  ए.आर.रहमान ने. बताया जा रहा है कि फिल्म 130करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी है.

Advertisement
Advertisement