तमिल टेलीविजन की 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने कथित तौर पर पति के सामने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक्ट्रेस की पहचान एस.देवी के रूप में हुई है. एक्ट्रेस ने अपनी बहन के कोलाथुर स्थित घर में सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया.
आईएनएस ने टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के हवाले से लिखा कि एक्ट्रेस ने अपने पति के सामने एक्स बॉयफ्रेंड का मर्डर कर दिया. जब एक्स बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस से वापस रिलेशन में आने की बात कही तो एक्ट्रेस ने उसकी हत्या कर दी.
एक्ट्रेस ने किया सरेंडर
इसके बाद एक्ट्रेस एस. देवी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने उसके पति और बहन बी. शंकर और एस. लक्ष्मी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लक्ष्मी के पति सांवरिया को भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें कि मृतक फिल्मों में तकनीशियन का काम करता था. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.