scorecardresearch
 

मर्सल: BJP की आपत्ति के बाद हटेगा GST वाला सीन, कटआउट घूरने पर फैंस ने एक को पीटा

एक तरफ दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय की फिल्म मर्सल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में इसे न चलने देने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
मर्सल का पोस्टर
मर्सल का पोस्टर

Advertisement

दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म मर्सल चर्चा में है. पहले तो फिल्म की ओपनिंग कमाई ने ही सुर्खियां बटोरीं, अब इसकी चर्चा एक विवाद को लेकर है. दरअसल, फिल्म शुक्रवार को तमिलनाडु में रिलीज हुई है, लेकिन अब यहां के थियेटर्स में इसे न चलने देने की तैयारी की जा रही है.

विजय की फिल्म मर्सल को तमिलनाडु में भी बंगलुरू की तरह ही पूरे जोर-शोर से रिलीज करने की तैयारी की गई थी. सिनेमाघर ही नहीं हर तरफ विजय के  फैंस ने फिल्म के बड़े-बड़े बैनर और उनके कट-आउट्स लगाए. इसी दौरान जब एक स्थानीय व्यक्ति राधाकृष्ण  थियेटर में लगे एक एक कट-आउट के पास से गुजरा, तो विजय के फैंस ने उसकी पिटाई कर दी.

48 घंटे में ही इस फिल्म ने कमाए 60 Cr, पहली बार ट्रिपल रोल में आया ये हीरो

Advertisement

कन्नड़ रक्षक वेदिक (केआरवी ) एक्टिविस्ट्स के मुताबिक उस स्थानीय व्यक्ति को विजय के फैंस ने बुरी तरह पीटा है.  पिटाई का कारण ये था कि वह व्यक्ति कट-आउट को घूर-घूरकर देख रहा था. इस पर विजय के फैंस को गुस्सा आ गया. इसी पर कन्नड़ रक्षक वेदिक एक्टिविस्ट्स ने राधाकृष्ण थियेटर में इस फिल्म को न चलने देने का फैसला किया.

इतना ही नहीं तमिलनाडु के अन्य सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को न चलने देने की तैयारी की जा रही है. कन्नड़ रक्षक वेदिक एक्टिविस्ट्स ने विजय के कट-आउट्स को भी गिरा दिया था.

Box Office: इस तेलुगू फिल्‍म ने 5 दिन में कमाए सौ करोड़

इंडिया टुडे से बातचीत में केआरवी के अध्यक्ष शिवराज गौड़ा ने कहा 'ये कन्नड़ लोगों का अपमान है. हमें उनके तमिल फिल्म देखने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस तरह के बड़े कट-आउट्स स्वीकार्य नहीं हैं.' अब उन्होंने विजय के उन चार फैंस के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है, जिन्होंने स्थानीय व्यक्ति की पिटाई की थी. उनका कहना है कि अगर इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है, तो वो इस फिल्म को बंगलुरू और कर्नाटक में नहीं चलने देंगे.

फिल्म से हटेगा जीएसटी वाला सीन 

दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है. लोकल चैनल के मुताबिक बीजेपी की आपत्ति के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से सीन हटाने को राजी बताए जा रहे हैं. ये सीन हटाए जाएंगे. 

Advertisement

ओपनिंग डे पर बनाया रिकॉर्ड 

बता दें कि मर्सल ने ओपनिंग डे पर 31.3 करोड़ रुपए की कमाई की है. भारत में ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. मिड वीक यानी बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने देश में 31.3 करोड़ और यूएस में 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.

Mersal box-office: पहले ही दिन की इतनी बड़ी कमाई, अमेरिका में भी धूम

ये फिल्म 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है. इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन सुपरस्टार विजय के एक्शन सीन को काफी सराहा गया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और समंथा भी नजर आई हैं.

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की है. इस फिल्म को दिवाली की छुट्टी का पूरा फायदा मिल रहा है. सिर्फ दक्ष‍िणी राज्यों में ही नहीं, फिल्म विदेशी मार्केट में भी अच्छा कारोबार कर रही है.

Advertisement
Advertisement