scorecardresearch
 

तैमूर के बर्थडे से पहले आया ये क्यूट वीडियो, हुआ VIRAL

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर का 20 दिसंबर को बर्थडे और इस दिन को खास बनाने के लिए खान फैमिली पटौदी पहुंच चुकी है. लेकिन उससे पहले तैमूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है...

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर का 20 दिसंबर को बर्थडे और इस दिन को खास बनाने के लिए खान फैमिली पटौदी पहुंच चुकी है. लेकिन उससे पहले तैमूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, तैमूर के साथ खेलती सुनाई दे रही हैं.

इंस्टाग्राम पर बने करीना कपूर खान के एक फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. अबतक आपने तैमूर की क्यूट फोटोज तो खूब देखी हैं लेकिन ये वीडियो आपके वीकेंड को और भी खुशनूमा बना देगा.

Thanks @jacqueen143 verrrryyyy nice 😍😍😍😍 #taimuralikhan #Taimur_Dec2017 #KareenaKapoorKhan #KareenaKapoorSon

A post shared by KareenaKapoorFCIndonesia_KKFCI (@kareenakfc_id) on

बता दें कि ठीक तीन दिन बाद यानी 20 दिसंबर को तैमूर का जन्मदिन है. 20 दिसंबर को तैमूर एक साल के हो जाएंगे. बॉलीवुड के सबसे टॉप स्टार किड कहे जाने वाले तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन भी खास होने वाली है. तैमूर अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के प्लान को लेकर मीडिया में कई दिनों से खबरें छाई हुईं हैं. खबरों के मुताबिक सैफ और करीना अपने क्यूट किड का पहला बर्थडे पटौदी पैलेस में मनाने जा रहे हैं.

Advertisement

मम्मी करीना के बर्थडे पर गार्डन में फूल से खेल रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक सैफ और करीना शनि‍वार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से पटौदी पैलेस के लिए रवाना हो गए. बता दें सैफ अली खान का ये खानदानी पटौदी पैलेस हरियाणा के गुड़गांव में पटौदी नाम की जगह पर स्थि‍त है. सैफ और करीना के साथ तैमूर भी नजर आए. तैमूर अपने पापा की गोद में एक बार फिर मीडिया अंटेंशन लूटते दिखे.

सैफ-करीना ने तैमूर के पैदा होने से पहले ही तय कर लिया था उसका स्कूल

कुछ दिन पहले ही करीना कपूर की एक्ट्रेस ब‍हन करिश्मा कपूर ने तैमूर की बर्थडे प्लानिंग को लेकर खुलासा किया था. करि‍श्मा ने कहा था कि तैमूर के जन्मदिन के जश्न की प्लानिंग पटौदी पैलेस में करने का मन बनाया जा रहा है. ये बर्थडे बैश करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ ही होगा.

Advertisement
Advertisement