scorecardresearch
 

FilmWrap: YRF के खिलाफ FIR, क्यों 1:47 पर रिलीज हुआ तानाजी का ट्रेलर?

क्या रहीं दिन भर की सबसे बड़ी और दिलचस्प खबरें. मनोरंजन जगत में दिन भर की अपडेट्स जानने के लिए पढ़िए आज तक का फिल्म रैप.

Advertisement
X
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ओफेंस विंग ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपए हड़पने के आरोप में शिकायत दर्ज की है. ये केस गीतकार, संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता से संबंधित है. द इंडियन पर्फोर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS)  ने इस केस को दर्ज करवाया है. ये संस्था गीतकार, संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता को रिप्रेसेंट करती है.

यश राज फिल्म्स के खिलाफ दर्ज FIR, आर्टिस्ट के 100 करोड़ हड़पने का आरोप

बॉलीवुड के सुपरहिट गानों को रीमिक्स किए जाने के क्रम में एक कदम और आगे बढ़ते हुए फिल्ममेकर्स ने 'अब अखियों से गोली मारे' गाने का भी रीमिक्स बना दिया है. 1998 में रिलीज हुई गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म दूल्हे राजा के इस सुपरहिट गाने को फिल्म पति पत्नी और वो के लिए रीमिक्स किया गया है. कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

मीका की आवाज में रिलीज हुआ पति पत्नी वो का गाना, कार्त‍िक आर्यन हुए ट्रोल

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर 19 नवंबर 2019 को दोपहर 1:47 बजे रिलीज किया गया. ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों 1.47pm का समय चुना गया? क्यों तानाजी की इंग्लिश में स्पेलिंग Tanhaji रखी है? ये दो बड़े सवाल हर किसी के जहन में हैं. लेकिन इन सवालों के जवाब जानिए ज्योतिषी, प्रवीण मिश्र (@astropraveenji) से, आख‍िर क्या है फिल्म तानाजी के पीछे छ‍िपे हुए राज.

क्यों 1:47PM पर रिलीज किया गया अजय देवगन की फिल्म तानाजी का ट्रेलर, खुल गया रहस्य

एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म 'हैक्ड' की शूटिंग पूरी हो गई है. अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में डिजिटल और सोशल मीडिया के नेगेटिव पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म में साइबर क्राइम के बारे में दिखाया जाएगा. साथ ही इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि सोशल मीडिया में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को साझा करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है.

इस दिन रिलीज होगी हिना खान की फिल्म हैक्ड, ऐसा होगा किरदार

Advertisement

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर 11 नवंबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में भर्ती हैं. जब से लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी है उनके फैंस और शुभचिंतक लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. मंगलवार को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अस्पताल में लता जी से मिले. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.

लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे मधुर भंडारकर, बताया कैसी है अब तबीयत

Advertisement
Advertisement