scorecardresearch
 

Tanhaji Box Office Collection: 11 दिन में कमाए 175cr, महाराष्ट्र में फिल्म की कमाई ने रचा इतिहास

Tanhaji Box Office Collection Day 11 अजय देवगन की फिल्म तानाजी की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. ये फिल्म गोलमाल अगेन के बाद अजय के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
Tanhaji Box Office Collection Day 11 तानाजी: द अनसंग वॉरियर का पोस्टर
Tanhaji Box Office Collection Day 11 तानाजी: द अनसंग वॉरियर का पोस्टर

Advertisement

अजय देवगन-काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म की निगाहें 200 करोड़ क्लब पर है. 11वें दिन भी तानाजी की कलेक्शन ग्राफ शानदार रहा. फिल्म ने अब तक 175.62 करोड़ कमा लिए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर तानाजी का जलवा कायम

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों की जानकारी देते हुए लिखा- तानाजी को हिला पाना मुश्किल है. दूसरे सोमवार भी फिल्म सॉलिड बनी हुई है. मूवी ने 175 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म गोलमाल अगेन (205.69 करोड़) के लाइफटाइम बिजनेस को चैलेंज कर रही है. तानाजी महाराष्ट्र में कमाई के मामले में इतिहास रच रही है.

दूसरे हफ्ते में तानाजी ने शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 22.12 करोड़ और सोमवार को 8.17 करोड़ का कलेक्शन किया. तानाजी ने कमाई के मामले में नया बेंचमार्क सेट किया है. मूवी ने 6 दिन में 100 करोड़, 8 दिन में 125 करोड़ और 10 दिन में 150 करोड़ कमाए हैं. ये फिल्म गोलमाल अगेन के बाद अजय के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ी छपाक

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कंगना रनौत की तानाजी और वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज हो रही हैं. ये दोनों फिल्में अजय देवगन की तानाजी का खेल बिगाड़ सकती हैं. तानाजी के पास शुक्रवार से पहले कमाई का सुनहरा मौका है. दूसरी तरफ, तानाजी के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की छपाक को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई है.

Advertisement
Advertisement