पीरियड ड्रामा तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने ट्रेलर देख लिखा- तबाही मचा दी. तो एक ने लिखा- यूट्यूब हैंग कर दिया रे. ट्रेलर में सैफ अली खान और अजय देवगन दोनों की एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है. सैफ के रोल की भी तारीफ हो रही है.
अजय-सैफ की तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर देख लोग बोले- तबाही मचा दी
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड इंड्स्ट्री के एक ऐसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं, जो हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं. कई यंग बच्चे टाइगर को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. टाइगर हमेशा अपने डांस मूव्स, एक्शन और फिल्मों से फैन्स को इंप्रेस करते आए हैं. अब एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 से टाइगर फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं.
बागी 3 से सामने आया टाइगर श्रॉफ का मस्कुलर लुक, फैंस बोले- झकास
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एनिमल लवर हैं. आलिया के पास एक बहुत ही ज्यादा क्यूट कैट है. कैट के लिए आलिया का प्यार जग जाहिर है. आलिया अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कैट के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. इसके साथ ही आलिया अक्सर ही अपनी कैट के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं. अब एक बार फिर आलिया ने अपनी कैट के साथ एक बेहद क्यूट बेड सेल्फी शेयर की है.
चर्चा में कैट संग आलिया की बेड सेल्फी, क्यूट अंदाज में आईं नजर
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी बॉय निक जोनस की बॉन्डिंग, प्यार और केमिस्ट्री के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छाए रहते हैं. प्रियंका और निक जोनस एक पावर कपल में शुमार किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल रहती हैं. प्रियंका और निक फैन्स को कपल गोल्स देते हैं.
प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं निक जोनस, बताया क्या है सबसे फेवरेट
सिंगर मैडोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिंगर आइस बाथ लेते और उसके बाद एक कप यूरिन पीते दिख रही हैं. मैडोना ने 17 नवंबर, रविवार को इस वीडियो को पोस्ट किया. मैडोना फिलहाल म्यूजिकल ईवेंट के लिए 'मैडम एक्स टूर' पर हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा-ICE TRAY-NEW DRIP-3:am Ice bath. क्या हम आइस बाथ चैलेंज शुरू कर सकते हैं? 41 डिग्री, चोट का सबसे अच्छा इलाज." वीडियों में उन्हें परफॉर्मर अहलमलिक विलियम्स के साथ होटल के बाथरूम में देखा जा सकता है.
आइस बाथ के बाद 1 कप यूरिन पीती है सिंगर मैडोना, वायरल हुआ वीडियो