अजय देवगन-काजोल स्टारर फिल्म Tanhaji Box Office पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 6 दिन में अजय-सैफ की फिल्म का कलेक्शन 107.68 करोड़ हो गया है.
तानाजी ने 6 दिन में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
तानाजी 2020 की पहली 100 करोड़ी फिल्म है. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के लेटेस्ट आंकड़े साझा करते हुए लिखा- तानाजी 100 करोड़ क्लब में नॉटआउट कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने छठे दिन पहले, चौथे और पांचवें दिन से ज्यादा कलेक्शन किया है. वीकडेज में जिस तरह फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है इससे कंटेंट की ताकत का पता चलता है. फिल्म तेजी से 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.
शुक्रवार को फिल्म ने 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़ और बुधवार को 16.72 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर 6 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
#Tanhaji is 💯 NOT OUT... Day 6 is higher than Day 1, 4 and 5... Terrific trending on weekdays indicates the power of solid content... Speeding towards ₹ 150 cr... Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.26 cr, Mon 13.75 cr, Tue 15.28 cr, Wed 16.72 cr. Total: ₹ 107.68 cr. #India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2020
तानाजी ने अजय की इन फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ा
तानाजी ने गोलमाल 3 (106.34 करोड़), सन ऑफ सरदार (105.03 करोड़), रेड (103.67 करोड़), दे दे प्यार दे (103 करोड़), बोल बच्चन (102 करोड़), शिवाय 100.35 करोड़), सिंघम (100 करोड़) और राजनीति (93 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा है.
पर्दे पर तानाजी के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की छपाक कलेक्शन के मामले में पीछे चल रही है. छपाक ने 6 दिन में 26.53 करोड़ ही कमाए हैं. तानाजी को अजय देवगन की स्टारडम, वॉर ड्रामा होने और अच्छे कंटेंट का फायदा मिल रहा है. तानाजी की बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है आसानी से अपना बजट निकालती दिख रही है. फिल्म को महाराष्ट्र, यूपी और हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया है.