अजय देवगन और सैफ अली खान की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है. उनकी अपकमिंग फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इन पोस्टर्स में दोनों एक्टर खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.
अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तानाजी द अनसंग वॉरियर के दो नए पोस्टर शेयर किए हैं. एक पोस्टर में अजय लाल रंग की पगड़ी पहनें इंटेंस लुक देते नजर आए. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'खबरदार... वह तलवार से भी ज्यादा धार है.'. वहीं एक और पोस्टर में सैफ चालाकी भरी हंसते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, 'हो सकता है कि घाव तलवार से ज्यादा गहरा हो'.
View this post on Instagram
Advertisement
इस फिल्म के साथ होगा क्लैश-
राउत के निर्देशन में बनीं फिल्म तानाजी में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें सैफ और काजोल भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है. यह फिल्म पहले 22 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 10 जनवरी 2020 कर दिया गया है. बता दें 10 जनवरी 2020 को मेघना गुलजार के निर्देशन में बनीं दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक भी रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
अजय-सैफ पहले भी इन फिल्मों में साथ में कर चुके हैं काम-
अजय और सैफ इससे पहले कच्चे धागे, एलओसी कारगिल और ओमकारा में साथ नजर आ चुके हैं. कच्चे धागे और ओमकारा में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त हिट साबित हुई थी. तानाजी के अलावा अजय देवगन बायोपिक मैदान में भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म ऐतिहासिक फुटबॉल प्लेयर सय्यद अब्दुल रहीम पर बन रही है.