scorecardresearch
 

तानाजी: 'शंकरा' सॉन्ग का टीजर वीडियो रिलीज, वॉरियर लुक में दिखे अजय

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का गाना शंकरा रे शंकरा रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का गाना शंकरा रे शंकरा रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया है. सिर्फ टीजर वीडियो को कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा गया है. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के इस खास गाने को बड़ी ही कमाल की लोकेशन पर शूट किया गया है.

गाने के टीजर वीडियो की शुरुआत अजय देवगन के एक डायलॉग से होती है जिसमें वह कहते हैं, "दुश्मन को हराने से पहले हम दुश्मन को देखना चाहते हैं. इसके बाद अजय देवगन की सेना की एक टुकड़ी साथ में डांस करती नजर आती है और अजय वॉरियर लुक में उनके पीछे घूमते दिखाई देते हैं. अजय देवगन का लुक इस गाने में काफी कमाल का लग रहा है.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में सैफ अली खान और अजय देवगन के अलावा काजोल और शरद केलकर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी निर्देशक ओम राउत और प्रकाश कपाड़िया ने मिलकर लिखी है. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी काफी दमदार बताई जा रही है और इस फिल्म ने अच्छा खासा बज भी बना लिया है.

ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी सीधी टक्कर दीपिका पादुकोण की छपाक से हो सकती है. अजय देवगन की तानाजी और दीपिका की छपाक के विषय भले ही अलग-अलग हैं लेकिन फिर भी ये दो बड़ी फिल्में हैं जिनके साथ में रिलीज होने का नुकसान मेकर्स को झेलना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement