बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को अमेरिका में नस्लवाद का शिकार होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में CRY अमेरिका चैरिटी गाला अटेंड करने गई थीं. तनीषा का आरोप है कि उन्हें न्यूयॉर्क के The Jane Hotel में नस्ली भेदभाव का सामना करना पड़ा, जहां वह ठहरी थीं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, "जब मैं होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, उस दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने मुझ पर असंवेदनशील टिप्पणी की. वो कर्मचारी बहुत रूड था. मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो अपमानजनक थी."
"होटल के कर्मचारी का कहना था कि हम इंग्लिश नहीं बोल सकते. अमेरिका में नस्लवाद का सामना करना दुखद था और मैंने पहले कभी इसका सामना नहीं किया था."
तनीषा ने यह भी कहा कि जब मैंने होटल के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें होटल से कोई सपोर्ट नहीं मिला. होटल अथॉरिटी ने मदद से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी लिखा, जिसमें उन्होंने उस समय का एक वीडियो भी साझा किया था. ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा- Shiftiest place ever.! Racist horrible people @JaneHotelNYC. यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है.
Shiftiest place ever.! Racist horrible people @JaneHotelNYC
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) March 10, 2019
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) March 10, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Judge me when you are perfect! 👍🏻 #tanishaamukerji #mindbodysoul #healthymindhealthybody
बता दें कि तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन हैं और एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं. तनीषा, रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन की फर्स्ट रनर अप भी रही हैं. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.