क्रिकेट मैदान पर कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान कर चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर ब्रेट ली जल्द ही बड़े पर्दे धमाल मचाते नजर आएंगे. ली एक रोमांटिक कॉमेडी से अपने फिल्मी करियर का आगाज कर रहे हैं.
हाल ही में गठित किए गए ऑस्ट्रेलिया इंडिया फिल्म फंड (एआईएफएफ) की पहली फिल्म 'अनइंडियन' अक्टूबर से सिडनी में प्रोडक्शन में जाने वाली है. इसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने की है. अपनी तरह के इकलौते इस फंड की स्थापना भारतीय थीम वाली ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों को पैसा देने के उद्देश्य से 2013 में की गई थी.
इस फिल्म के जरिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रिक लेन' के जरिए खास पहचान बनाने वाली तनिष्ठा चटर्जी फिल्म में उनकी हीरोइन होंगी. फिल्म को तुसी साथी ने लिखा है और अनुपम शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंदबाजी से हड़कंप मचाने वाले ली अब देखें रूपहले परदे पर क्या गजब ढाते हैं.