scorecardresearch
 

'तनु वेड्स मनु 2' में दत्‍तो के किरदार के लिए कंगना कर रही हैं कड़ी मेहनत

फिल्‍म 'क्‍वीन' से बॉलीवुड में छाईं कंगना रनोट इन दिनों अपनी हिट फिल्‍म रही 'तनु वेड्स मनु' के सीक्‍वल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

Advertisement
X
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

फिल्‍म 'क्‍वीन' से बॉलीवुड में छाईं कंगना रनोट इन दिनों अपनी हिट फिल्‍म रही 'तनु वेड्स मनु' के सीक्‍वल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

Advertisement

कंगना ने इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके चलते वह फिल्‍म में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्‍म में कंगना डबल रोल में नजर आएंगी. कंगना का एक किरदार तो फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु' की तनु जैसा ही है, लेकिन दूसरे किरदार में कंगना टॉम ब्‍वॉय लुक में नजर आएंगी.

इस रोल में कंगना दत्‍तो यानी झज्‍जर जिले की रहने वाली कुसुम सांगवान के किरदार में नजर आएंगी. दत्‍तो स्‍पोर्ट कोटे के जरिए दिल्‍ली यूनि‍वर्सिटी में एडमिशन लेती हैं. अपने इस किरदार के लिए कंगना योग का सहारा भी ले रही हैं, क्‍योंकि इस रोल में कंगना एक एथलीट के तौर पर नजर आएंगी.

इस फिल्‍म में कंगना के अलावा एक्‍टर आर माधवन, जिम्‍मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा रांझणा फेम स्‍टार धनुष भी इस फिल्‍म में कैमियो रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement