एक्ट्रेस कंगना रनोट और आर. माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 2015
की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म रिलीज के छह हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म ने 150.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#TWMReturns [Week 6] crosses ₹ 150 cr in India. ALL TIME BLOCKBUSTER. Data in next tweet...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2015
मार्केट सूत्रों ने पुष्टि की कि आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2015 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
कंगना रनोट इस फिल्म में डबल रोल में नजर आई थीं. फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने ही सराहा था.
यह फिल्म 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु ' का सीक्वल थी. फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी.
इनपुट: IANS