इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ' ने पहले दिन 8.75 करोड़ की कमाई की और खबरों के मुताबिक इस आंकड़े में शनिवार और रविवार को बड़ा इजाफा होने वाला है.
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसकी वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी. शुक्रवार को आईपीएल का बड़ा खेल होने के बावजूद भी इस फिल्म ने 8.75 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि फिल्म की लागत प्रमोशन को मिलाकर 30 करोड़ की है.
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दोहरी भूमिका कर रही हैं नेशनल अवार्ड विनर कंगना रनोट और उनके साथ हैं अभिनेता आर माधवन , जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, जीशान सिद्दीकी और स्वरा भास्कर भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म के डायरेक्टर आंनद एल राय और राइटर हिमांशु शर्मा हैं.