पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित रही है. यही वजह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज तीन दिनो में 38.10 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कलेक्शन की जानकारी दी है.
#TanuWedsManuReturns does MASSIVE biz on Day 3, despite IPL finals. Fri
8.85 cr, Sat 13.20 cr, Sun 16.10 cr. Total: ₹ 38.10 cr. India biz.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) May 25,
2015
30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को 8.85 करोड़ रुपये और शनिवार को 13.20 करोड़ रुपये और रविवार को आईपीएल के फाइनल मैच के बावजूद करीब 16.10 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई. इस तरह से फिल्म ने तीन दिनों में 38.10 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म को मिल रहे दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखकर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना रनोट , आर माधवन, जिम्मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और जीशान अयूब अहम रोल अदा कर रहे हैं.