बिग बॉस के घर में अरमान कोहली के साथ तनीषा मुखर्जी की बढ़ती नजदीकियों ने उनके घर में बवाल खड़ा कर दिया है. उनकी मम्मी तनूजा चिंता के मारे बीमार पड़ गई हैं.
तनूजा दुर्गा पूजा समेत सभी मौकों से नदारद रहीं. काजोल अपनी मां का ध्यान रख रही हैं. अब देखने वाली बात यह है कि तनीषा बिग बॉस से अकेले लौटती हैं याफिर... समझ गए ना आप!
आपको बता दें कि तनीषा जब से अरमान के नजदीक गईं हैं तब से बिग बॉस के घरवाले भी उनसे खासे नाराज हैं. प्रतिभागी अकसर शिकायत करते हैं कि तनीषा का व्यवहार बदल गया है और वे अरमान के साथ प्लॉटिंग और प्लानिंग करती नजर आती हैं.
बिग बॉस के बाकी प्रतिभागियों ने किस तरह तनीषा और अरमान से दूरी बना ली है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ज्यादातर समय अकेले ही बैठे नजर आते हैं. इससे पहले रविवार को सलमान खान ने उन दोनों को आगाह करते हुए कहा था कि घर में चारों ओर कैमरे लगे हुए हैं, जो उन पर निगाह रख रहे हैं.
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि तनीषा की मां तनुजा और बहन काजोल उनके बिग बॉस के घर में जाने के फैसले से खुश नहीं थीं.