तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत के बाद अब कल्कि कोचलिन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मगर वे किसी के पक्ष में या खिलाफ में बोलने से बचती हुई नजर आईं.
कल्कि ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि ये मेरी कहानी नहीं है. मैं बहुत साफ तौर पर उन चीजों पर बात करना पसंद करती हूं जिसका अनुभव मैं खुद ले चुकी हूं. मैं किसी के भी पक्ष में नहीं बोल सकती.
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.
गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.
फिलहाल नाना पाटेकर जैसलमेर में हैं. वे साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में फराह खान ने जैसलमेर जाते वक्त की फोटो शेयर की जिसमें वे नाना पाटेकर के साथ थीं. इस पर विवाद भी हुआ. विवाद पर तनुश्री के पक्ष में कई सारे कलाकार सामने आए हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, फरहान अख्तर और कंगना रनौत ने तनुश्री का समर्थन किया है.