बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद से पूरे मामले पर बॉलीवुड समेत देशभर में चर्चा है. हालांकि बॉलीवुड में चुप्पी है. इस बीच एक पत्रकार ने कहा है कि तनुश्री जो कह रही हैं उसमें सच्चाई है. पत्रकार का दावा है कि 10 साल पहले घटना के दौरान वह भी मौजूद थीं.
तनुश्री-नाना विवाद: आरोपों पर एक्टर बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा
पत्रकार का नाम जैनिस सीकेरिया है. उन्होंने कई ट्वीट्स में कहानी बताया है.
उन्होंने लिखा, "एक दशक पहले हुई घटनाएं भी कई बार आपके जेहन में ताजा रहती हैं. फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना भी कुछ ऐसी ही है." जैनिस ने लिखा, "मैं उस वक्त वहां थी नाना पाटेकर. मुझे बताया गया कि एक्ट्रेस की वजह से शूटिंग रोकी गई है. तनुश्री को संभालना मुश्किल हो गया था. मैं साफतौर पर देख पा रही थी कि तनुश्री किसी बात से बहुत अपसेट थीं."
तनुश्री ने कबूली कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की बात, मिली थी ऐसी सलाह
आखिरी मौके पर बदल दिया गया प्लान?
जैनिस ने लिखा कि वह साफ तौर पर देख पा रही थीं कि नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और एक शख्स (जो उन्हें बाद में पता चला कि फिल्म का प्रोड्यूसर है) वहां खड़े किसी बारे में चर्चा कर रहे थे और करीब 50 डांसर्स सेट पर खड़े इंतजार कर रहे थे. आधिकारिक जानकारी यह थी कि हीरोइन सहयोग नहीं कर रही है. कुछ देर बाद शूटिंग शुरू कर दी गई.
Metoo पर तनुश्री- एक्टर करना चाहता था इंटीमेट सीन, गुस्से में तोड़ दी थी कार
जैनिस ने अपने ट्वीट में लिखा - "तनुश्री ने अपना काम फिर शुरू कर दिया और कुछ शॉट्स के बाद नाना ने फिर से उन्हें जॉइन कर लिया. लेकिन नाना के आते ही तनुश्री सेट से चली गईं. शूटिंग फिर से रोक दी गई. उन्होंने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया. वह बाहर आने से इनकार कर रही थीं. देखते-देखते वहां कुछ मुश्तंडे इकट्ठे हो गए और उन्होंने दरवाजे को धकियाना शुरू कर दिया."
तनुश्री के मां-बाप पर हुआ हमला?
जानकारी लेने पर पता चला कि इन लोगों को प्रोड्यूसर ने ही बुलाया था. इस बीच पुलिस आई. इन सबके बीच जैनिस को नाना से बात करने का मौका मिल गया और नाना ने सिर्फ इतना कहा, "मेरी बेटी जैसी है." इस बात का उस मौके पर कोई मतलब नहीं था. जैनिस ने बताया कि इसी बीच तनुश्री के माता-पिता वहां आए और उनकी कार पर हमला कर दिया गया. गाड़ी की विंड शील्ड तोड़ दी गई.
तनुश्री-नाना विवाद: बिग बी ने टरकाया सवाल, आमिर बोले- 'जांच हो'
रो पड़ी थीं तनुश्री दत्ता?
बाद में किसी तरह जब जैनिस को तनुश्री से मिलने का मौका मिला तो उन्होंने रोते-रोते पूरी दास्तां उन्हें सुनाई. जैनिस के मुताबिक तनुश्री ने उन्हें बताया कि 3 दिन की प्रैक्टिस के बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने डांस शूट का हर एक स्टेप बदल दिया था. यह सब इसलिए किया गया क्योंकि प्रोड्यूसर चाहते थे दत्ता के साथ नाना डांस करें.
इसी शूट में तनुश्री ने नाना की बदतमीजी का जिक्र किया है.
ये हैं तैमूर अली खान की नैनी, जानें कितनी मिलती है सैलरी?
क्या बोले फिल्म के निर्देशक?
इस बीच तनुश्री के बयान पर मामला बढ़ने के बाद फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के निर्देशक राकेश सारंग ने मिड-डे से एक बातचीत में कहा, "तनुश्री कह रही हैं कि नथनी उतारो एक सोलो डांस सॉन्ग था, जिसके लिए उन्होंने रिहर्सल की थी. तो उन्होंने तैयारी के दौरान भी यह गाना सुना होगा. उन्हें यह कैसे नहीं याद है कि गाने में एक मेल वॉइस भी थी. यह हमेशा से एक ड्यूइट सॉन्ग था."
निर्देशक ने कहा, "लगता है कि दत्ता को गलतफहमी हो रही है. देखिए यदि आपका बॉस आपके साथ फ्लर्ट करना भी चाहेगा तो वह ये काम पब्लिकली नहीं करेगा, वह आपको किसी केबिन में बुलाएगा. वहां पर तकरीबन 400 लोग मौजूद थे. क्या कोई 400 लोगों के सामने इस तरह की हरकत करने की कोशिश करेगा."