scorecardresearch
 

नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट, तनुश्री दत्ता ने PM मोदी से मांगा जवाब

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग पर फिल्म हॉर्ट ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हरासमेंट करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

Advertisement

भारत में #MeToo मूवमेंट का बिगुल फूंकने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भारतीय सिस्टम से काफी निराश हैं. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग पर फिल्म हॉर्ट ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हरासमेंट करने का आरोप लगाया था. जांच के बाद पुलिस ने कोई साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए नाना पाटेकर व बाकी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी.

नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिल जाने के बाद तनुश्री दत्ता ने कहा कि वह ना तो इस फैसले से चकित हैं और ना ही उन्हें आश्चर्य हो रहा है. हालांकि उन्हें बहुत निराशा थी जिसे वह अपने भीतर छिपा कर नहीं रख सकीं. तनुश्री ने भारत के पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त और भारतीय न्याय व्यवस्था और कानून को बिकाऊ करार दिया.

Advertisement

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री ने अपने बयान में कहा, "मुंबई पुलिस झूठ बोल रही है कि CINTAA के साथ की गई मेरी शिकायत में मैंने सेक्सुअल हरासमेंट की बात का जिक्र नहीं किया था. उन्हें 2008 में मेरी सिंटा को दिए गए शिकायत पत्र की कॉपी दी गई थी जिसमें साफ तौर पर सेक्सुअल हरासमेंट की बात का जिक्र किया गया था. इस शिकायत पत्र को 2018 की मेरी FIR से जोड़ा गया था."

View this post on Instagram

Fab clicks by @faizialiphotography

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

"साल 2008 में उन्होंने मेरी FIR लेने तक से इनकार कर दिया था और शिकायत को तोड़ा मरोड़ा ताकि आरोपियों को बचाया जा सके. इसके अलावा सभी को पता है कि सिंटा ने शिकायत पर काम नहीं हो पाने के लिए एक लिखित माफीनामा जारी किया था. सिंटा के द्वारा जारी किया गया ये माफीनामा मीडिया में छपा था और हमने इसे पुलिस को सौंपा था ताकि चीजों को साबित किया जा सके."

View this post on Instagram

#always staring into the unknown

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

तनुश्री ने अपने बयान में कहा, "यह भ्रष्टाचार की हद है. वो कैसे सबूतों को तोड़-मरोड़ सकते हैं ताकि आरोपियों को बचा कर चीजों को उल्टा मेरे ही खिलाफ लाया जा सके. पुलिस ने शुरू से ही आरोपियों से हाथ मिला रखे थे, तब भी जब उन्होंने हमसे कहा कि हमारा केस बहुत मजबूत है आप सारे सबूत ले आइए हम उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. उन्होंने बजाए गिरफ्तारी के हमारी ही पीठ में छुरा घोंपा और मेरी शिकायत को फर्जी और जाली बता दिया."

Advertisement

"फिल्म के सेट पर मेरी कार और मेरे परिवार पर हुए हमले का वीडियो उनके पास था. जैनिस और शायनी ने गवाहों के तौर पर हमारे पक्ष में बयान दिए थे. इसके अलावा और क्या हरासमेंट का सबूत होता है? उन्होंने फर्जी गवाह पेश किए और जांच को मिसलीड किया. उन्होंने हमें जांच से जुड़ी कोई अपडेट नहीं बताईं. मैं पूछना चाहती हूं कि नाना पाटेकर और उनके लोगों ने पुलिस को कितने पैसे खिलाए मुझे और मेरी रिपोर्ट को झूठा ठहराने के लिए?"

View this post on Instagram

Nice weather today in New Jersey..Garden state is greener than ever.Trees in all their summer glory and some in full bloom.Love living out here in the suburbs!! My time is well spent in quiet contemplation,study,meditation,writing and fun social outings from time to time and lots of nature walks. #thankyougod

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

तनुश्री ने कहा, "मैं कोर्ट मैजिस्ट्रेट से पूछना चाहती हूं कि उसने इस साक्ष्यों को स्वीकार करने के लिए कितना पैसा खाया जो कि साफ तौर पर फर्जी हैं और छेड़े गए हैं. नाना पाटेकर ने अलग-अलग विभागों को कितना पैसा खिलाया क्लीन चिट पाने के लिए? इस घटना ने मेरी नौकरी, करियर जिंदगी सब छीन ली और मुझे एक नए देश में जाकर सब कुछ शुरू से शुरू करना पड़ा."

Advertisement

View this post on Instagram

Pics from my recent photoshoot!! Photography @johnmartinproductions Makeup and Hair @nbeautstudio Wardrobe by @themallatoaktree Designer @deepalishah777

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

तनुश्री दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरे में लिया. उन्होंने कहा, "मोदी जी.. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का क्या हुआ? एक सीरियल ऑफेंडर के द्वारा देश की एक बेटी के साथ हरासमेंट होता है, भीड़ खुलेआम हमला करती है, बार बार न्याय नहीं मिलता, झूठा ठहराया जाता है. उसे धमकाया जाता है और दबाव बनाया जाता है, करियर खत्म कर दिया जाता है. उसे मजबूर कर दिया जाता है दूसरे देश में जाकर गुमनाम जिंदगी जीने के लिए और पुलिस कहती है कि शिकायत झूठी है और फर्जी है!!!"

"यही है आपका राम राज्य़?? एक हिंदू परिवार में पैदा होने के नाते मैंने तो सुना था कि राम नाम सत्य है. तो फिर क्यों इस देश में असत्य और अधर्म की बार बार विजय होती रही है?? जवाब दीजिए मुझे..."

Advertisement
Advertisement