भारत में #MeToo कैंपेन के शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बॉलीवुड में कमबैक करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले काफी वक्त से उनके बॉलीवुड में वापसी करने की खबरें आ रही हैं. तो क्या तनुश्री वाकई अपने भारतीय फैन्स के लिए वापसी करने जा रही हैं? बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में तनुश्री की बहन इशिता ने ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया.
यदि वह वापसी करती हैं तो मुझे खुशी होगी. वह शानदार अदाकारा हैं और मैं उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहती हूं. लेकिन यह पूरी तरह से उनकी निजी च्वॉाइस है. यदि वह ऐसा करेगी भी तो सिर्फ तब जब उसे किसी चीज में पूरा भरोसा होगा. वो सिर्फ एक फिल्म या सीरीज करने के लिए इसे नहीं करेगी. इशिता ने कहा कि वह कोई प्रोजेक्ट तब करेगी जब उसे लगेगा कि यह समाज के लिए ठीक होगी.
View this post on Instagram
इशिता ने बताया कि वर्तमान में वह जो कुछ भी कर रही हैं उससे पह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, "एक बहन के तौर पर मैं उसे फिल्मों में देखना चाहती हूं. मैं पहले उसकी खबरें खूब देखा करती थी और अब भी यदि उसकी फिल्में आएंगी तो मैं देखना चाहूंगी. बता दें कि तनुश्री दत्ता ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान का अपना वाकया सबके साथ साझा किया था जिसके बाद तमाम लड़कियों ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बोला था.