scorecardresearch
 

अलीगढ़ पर तनुश्री दत्ता- 3 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ रहे तो बहुत ज्यादा बीमार हैं आप

अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की हत्या के मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इस मामल में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

Advertisement

अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की हत्या के मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इस मामल में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते रहते हैं. ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक अब तक कई सेलब्रिटी पोस्ट कर चुके हैं. भारत में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता ने अब इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तनुश्री ने कहा, "मैंने पिछले साल जागरुकता पैदा करके भारत में सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की ताकि अपनी और दूसरों की मदद कर सकूं. इस देश में बहुत से बुद्धिजीवी लोगों को लगा कि मैं ओवरएक्टिंग कर रही हूं, हैं ना? कुछ लोगों को मेरी बात में तर्क भी दिखा. कई लोगों को लगता है कि जब महिला शक्ति मोड पर हो तो उसे संदेहास्पद रवैया रखते हुए चुपचाप स्वीकार कर लो."

Advertisement

"दादागिरी और उत्पीड़न का विरोध करने पर पागलपन, उन्मादी और अतिसंवेदनशील होने जैसे आरोप लगाए जाते हैं. खास तौर पर भारतीय/दक्षिण एशियाई समाज जो कि बहुत तेजी से एक नर्क का द्वार बनता चला जा रहा है. अब 3 साल के बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. क्या आपको अब दिखाई दे रहा है कि आप कितना ज्यादा बीमार हो चुके हैं? आपके आसपास मौजूद समाज असल में आप ही का प्रतिबिंब है, इसलिए सामने वाले की तरफ उंगली उठाने से पहले ज़रा सोच लीजिए."

तनुश्री ने कहा, "नफरत, नारीद्वेष, विकृति- यह सब आपमें भी है. बस आपने खुद के साये पर कभी गौर ही नहीं किया." तनुश्री दत्ता ने भारत में जब मीटू मूवमेंट की शुरुआत की थी तब तमाम लड़कियों ने अपनी दर्दनाक और चौंकाने वाली कहानियां उजागर की थीं. इन कहानियों ने सभी लोगों के होश उड़ा दिए. बॉलीवुड और राजनीति से तमाम बड़े नामों पर कालिख लगी. कुछ मामले कोर्ट तक गए. हालांकि इनमें से सजा बहुत कम को ही मिली.

एक्ट्रेस ने कहा, "यह नफरत और ये काली शक्ति अब एक महामारी बन चुकी है और आपको डर लगता है कि आपने अपने आंगन में एक सांप को पाला जो अब आपके ही बच्चों को डसने जा रहा है. यह डसेगा, मैं वादा करती हूं कि यह और ज्यादा ताकतवर होता जाएगा, दोगुना और ज्यादा नुकसान करेगा ताकि अपने प्रभुत्व को महसूस कर सके. इसकी जिम्मेदारी लीजिए."

Advertisement
Advertisement