तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाने के बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य नाना के बचाव में आ गए हैं. वे उस फिल्म का हिस्सा थे, जिसका जिक्र तनुश्री ने किया है. अब एक्ट्रेस ने आचार्य के बयान पर कहा कि वे झूठे और दो तरह की बातें करने वाले हैं. आचार्य को मेरी ही बदौलत फिल्म में काम मिला था.
बता दें कि आचार्य ने तनुश्री की इस बात का खंडन किया कि ये सोलो सॉन्ग था और नाना इसमें जबर्दस्ती आना चाहते थे. आचार्य ने कहा कि ये शुरू से ही डुअल सॉन्ग था. नाना इसका हिस्सा थे. उन्होंने कहा तनुश्री गलत बोल रही हैं कि उनके कारण उन्हें फिल्म में काम मिला. उन्होंने कहा, नाना स्वीट पर्सन हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते.
He(choreographer Ganesh Acharya) is a bloody liar and a two faced person.He got the job because of me and he decided to back stab me, of course he will support him(Nana Patekar) as he was equally complicit in the harassment: Tanushree Dutta pic.twitter.com/7EYoYrVSTF
— ANI (@ANI) September 26, 2018
He was very aggressive, and was pushing me around and misbehaving with me on the set. My complaint was not heard.He also demanded to do an intimate step with me even though it was my solo dance. It was total harassment: Actor Tanushree Dutta on Nana Patekar pic.twitter.com/V0ti7kZIhN
— ANI (@ANI) September 26, 2018
तनुश्री ने आचार्य के बयान पर कहा, "वे झूठे और दो मुंही बातें करने वाले इंसान हैं. उन्हें मेरी बदौलत काम मिला था. उन्होंने मुझे बाहर निकालने का तय कर लिया था, इसलिए जाहिर है कि वे नाना का सपोर्ट करेंगे. वे भी इसमें बराबर शामिल हैं".
तनुश्री बोलीं-मुझसे पहले नाना पाटेकर काउंटर FIR के लिए तैयार थे
तनुश्री ने 10 साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था, "नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की."
तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी की इमेज पर नहीं जाना चाहिए. कोई बाहर अच्छा एक्टर हो सकता है, लेकिन पर्सनली कैरेक्टर उसका कैसा है ये जज नहीं किया जा सकता. गुरमीत रामरहीम और तमाम बाबाओं की भी पूजा होती थी, वे भगवान माने जाते थे, लेकिन देखिए बाद में क्या असलियत सामने आई.