scorecardresearch
 

Metoo पर तनुश्री- एक्‍टर करना चाहता था इंटीमेट सीन, गुस्‍से में तोड़ दी थी कार

तनुश्री दत्‍ता ने कहा मीटू हमारे देश में तब तक नहीं चल सकता, जब तक लोग उस घटना के बारे में नहीं जानते जो उनके साथ 2008 में घटी थी.

Advertisement
X
तनुश्री दत्‍ता
तनुश्री दत्‍ता

Advertisement

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सेक्‍सुअल हरासमेंट और कास्‍ट‍िंग काउच के खिलाफ चलने वाले मीटू कैंपेन में एक और एक्‍ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई हैं. ये हैं 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्‍ता. उन्‍होंने अपने साथ 2008 में फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' की शूटिंग के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया.

तनुश्री ने कहा, "एक एक्‍टर सेट पर मेरे साथ इंटीमेट सीक्‍वेंस करना चाहता था. उसने मेरी बांह पकड़ी और धक्‍का दिया. ये एक्‍टर इस गाने का हिस्‍सा नहीं था, लेकिन फिर भी उसने ये सब किया."

तनुश्री ने बताया कि किस तरह उन्‍होंने खुद को इस जबर्दस्‍ती से बचाया. जब उन्‍होंने उस एक्‍टर का एडवांस वापस किया तो उसने राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं को बुलाकर तनुश्री की कार तोड़ दी.

मीटू के बारे में तनूश्री ने कहा कि ये कैंपेन अभियान भारत में तब तक स्वीकार नहीं होगा, जब तक कि उनके साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में लोग न जान लें. आज वे ही लोग वुमन इम्‍पॉवर की बात कर रहे हैं, जो उस समय इस घटना पर मौन थे. तनुश्री ने कहा कि चीजें बहुत ही पाखंड से भर गई हैं. लोग पूछते हैं कि मीटू कैंपेन भारत में क्‍यों नहीं चल रहा, ये तब तक नहीं चल सकता, जब तक लोग उस घटना के बारे में नहीं जानते जो उनके साथ 2008 में घटी थी.

Advertisement
Advertisement