भारत में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता तकरीबन 10 साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. तनुश्री जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म से पर्दे पर वापसी करेंगी. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि तनुश्री की ये फिल्म सेक्सुअल हरासमेंट या यौन उत्पीड़न पर आधारित होगी. हालांकि अब तनुश्री ने खुद ही इन खबरों का खंडन किया है.
एक्ट्रेस ने बताया, "खबरें झूठी हैं. फिल्म का #MeToo मूवमेंट या रियल लाइफ स्टोरीज से कोई लेना देना नहीं है." ऐसी भी खबरें हैं कि तनुश्री ने खुद अपनी अपकमिंग फिल्म की कहानी लिखी है. लेकिन तनुश्री ने बताया कि यह कहानी उनके द्वारा नहीं लिखी गई है. तो फिर आखिर फिल्म की कहानी है क्या? इसके बारे में तनुश्री दत्ता ने विस्तार से बताया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तनुश्री दत्ता ने कहा, "यह एक प्रेरणादायक और मोटिवेशनल कहानी है जिसमें मैं अपने और बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात करती हूं. यह कहानी न्यूकमर्स को पेचीदा और लुभावने जालों में फंसने से बचने में मदद करेगी. यह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पोर्टल ULLU पर उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने कुछ महीने पहले एक्टर नाना पाटेकर पर हैरेसमैंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने दस साल पहले भी फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान इन आरोपों के बारे में बात की थी लेकिन उस दौरान किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था.
हालांकि 10 साल बाद सोशल मीडिया के दौर में तनुश्री दत्ता के आरोप सुर्खियों में आए और नाना पाटेकर को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा. इस के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति में भी कई लोगों के नाम सामने आए और कई हस्तियों पर उत्पीड़न के आरोप लगे. भारत में तनुश्री को मीटू कैंपेन की शुरुआत करने का क्रेडिट दिया जाता है.