तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग सख्ती से तनुश्री के पक्ष में आए तो किसी ने गोलमोल जवाब देकर इसे टालना उचित समझा. इस सबके बीच तनुश्री को फरहा खान का स्टैंड पसंद नहीं आया.
तनुश्री दो चीजों से दुखी हैं. फरहा के इंस्टाग्राम पोस्ट से वे काफी हैरत में पड़ गईं. उनका कहना है, "खुद एक महिला होकर अपने हाउसफुल शूट के लिए नाना के साथ जाकर फरहा ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. इसके अलावा एक पुरुष जिसने अपने को नाना का एडवोकेट बताया है, वह मेेरे करीबी लोगों और मीडिया हाउसेस को मेरे बोलने कारण कोर्ट में घसीटने की धमकी देने की बात कह रहे हैं. यहां तक कि 10 साल बाद भी नाना कानूनी कार्रवाई के जरिए परेशान करने की धमकी दे रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया देख रही है."
बॉलीवुड में MeToo: कौन तनुश्री के साथ, किसने दिया गोलमोल जवाब
बता दें कि जिस वक्त नाना को लेकर बवाल मचा हुआ है, उसी दौरान फराह ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर जैसलमेर में "हाउसफुल-4" की शूटिंग के लिए रवाना होने के दौरान की बताई जा रही है. फोटो में फराह के साथ पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर, कृति सेनन और दूसरे लोग नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फराह का नाना संग फोटो शेयर करना लोगों को नहीं भाया. इसे लोग नाना के सपोर्ट के रूप में ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर फराह को नाना संग फोटो पोस्ट करने पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि तनुश्री के नाना पर संगीन आरोप लगाने के बाद भी फराह क्यों उनके साथ काम कर रही हैं?
बॉलीवुड में MeToo: कौन तनुश्री के साथ, किसने दिया गोलमोल जवाब
"हाउसफुल-4" का लंदन शेड्यूल खत्म करने के बाद पूरी स्टारकास्ट जैसलमेर रवाना हो गई हैं. मूवी में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर नजर आएंगे. इसे साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी 2019 दिवाली पर रिलीज होगी.
क्या है पूरा मामला?
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.
बाल मुंडवाना चाहती थीं तनुश्री, फिर पकड़ लिया अध्यात्म का रास्ता
गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.
तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?
अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं."