scorecardresearch
 

तनुश्री का डरना और रोना

बड़ी-बड़ी आंखों और बड़ी-बड़ी बातों वाली झारखंड की ग्लैमरस बाला तनुश्री दत्ता की नई फिल्म रोक में उनकी ये सारी खूबियां नहीं हैं क्योंकि यह एक हॉरर फिल्म है और वे इसमें डरती भी हैं और रोती भी हैं.

Advertisement
X

बड़ी-बड़ी आंखों और बड़ी-बड़ी बातों वाली झारखंड की ग्लैमरस बाला तनुश्री दत्ता की नई फिल्म रोक में उनकी ये सारी खूबियां नहीं हैं क्योंकि यह एक हॉरर फिल्म है और वे इसमें डरती भी हैं और रोती भी हैं.
खुशी से भरी दत्ता कहती हैं कि मुझे हॉरर फिल्मों में काम करने की हसरत थी, जो इस फिल्म से पूरी हुई. लंबे अरसे से कोई फिल्म न आने के चलते यह फिल्म उनके लिए बहुत अहम है. वैसे वे आशावादी हैं और मानती हैं कि  मेरा बेहतर वक्त जरूर आएगा. इन दिनों उनके पास न के बराबर फिल्में हैं पर उम्मीद बरकरार है. ऊपर वाला ही सुनेगा.

Advertisement
Advertisement