अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 11 में इस बार उड़ीसा के डॉ अच्युता सामंत कर्मवीर प्रतियोगी के तौर पर पहुंचे. उनका साथ देने के लिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी शो पर शिरकत की. तापसी पन्नू और डॉ सामंत एक सवाल के दौरान कंफ्यूज नजर आए.
तापसी और डॉ अच्युता सामंत से पूछा गया कि कुंभ मेला में कुंभ का शाब्दिक अर्थ क्या है? इस सवाल के ऑप्शन्स थे घड़ा, शहद, पानी या चूर्ण. तापसी और डॉ सामंत इस सवाल पर काफी कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने काफी सेकेंड्स खत्म होने पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद ऑडियन्स पोल के सहारे तापसी और डॉ सामंत 10,000 जीतने में कामयाब रहे.
गौरतलब है कि डॉ. सामंत कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के फाउंडर हैं. ये विश्व की सबसे बड़ी आदिवासी संस्था है जहां बच्चों को फ्री एजुकेशन, फ्री खाना और रहने की पूरी सुविधा दी जाती है. डॉ सामंत अब तक तीस हजार से अधिक बच्चों को शिक्षा दे चुके हैं.
तापसी ने बताया शो में आने का कारण
तापसी ने इस शो में आने के कारण पर कहा था, मैं सिर्फ एक बार उड़ीसा गई हूं और वो भी एक इंस्टीट्यूट में पैनल डिस्कशन के लिए. उस समय मैं डॉ सामंत के इंस्टीट्यूट ही गई थीं और मुझे उनके अद्भुत कार्य के बारे में पता चला था. मुझे लगता है कि एजुकेशन हर समस्या का समाधान है और डॉक्टर सामंत अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं.