scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन संग काम करना मिस कर रहीं तापसी पन्नू? शेयर की पुरानी तस्वीर

तापसी ने जो तस्वीर शेयर की है वो फिल्म बदला के सेट की है. इस बिहाइन्ड द सीन तस्वीर में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और सुजॉय घोष एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और सुजॉय घोष
अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और सुजॉय घोष

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना का इलाज करा रहे हैं. उनके करोड़ों फैन्स जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अमिताभ के साथ काम करने के अपने अनुभव को बयां किया है.

तापसी ने जो तस्वीर शेयर की है वो फिल्म बदला के सेट की है. इस बिहाइन्ड द सीन्स तस्वीर में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और सुजॉय घोष एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपने हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े हुए हैं और उसे पढ़ रहे हैं. तापसी पन्नू उस स्क्रिप्ट को देख रही हैं जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है और सुजॉय घोष अमिताभ की तरफ देख रहे हैं.

View this post on Instagram

Me looking at how much of the scene is left for the day. Mr. Bachchan continues to rehearse non stop Sujoy is thinking of where can he find good pizza for dinner post packup The usual on #Badla set #Throwback #Archive #QuarantinePost

Advertisement

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तस्वीर के कैप्शन में तापसी ने लिखा, "मैं देख रही हूं कि आज के दिन शूटिंग के लिए कितना सीन बचा हुआ है. मिस्टर बच्चन रिहर्सल किए जा रहे हैं लगातार. सुजॉय ये सोच रहे हैं कि उन्हें पैकअप के बाद डिनर के लिए कहां पर अच्छा पिज्जा मिलेगा. आमतौर पर बदला के सेट पर रहने वाला माहौल." पोस्ट के बाद तापसी ने तीन हैशटैग दिए हैं #Throwback #Archive #QuarantinePost.

125 दिन बाद शुरू हुई कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सेफ्टी का रखा जा रहा ख्याल

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बदला में तापसी पन्नू ने उस लड़की का रोल प्ले किया था जिसका पति मर गया है और अमिताभ इस फिल्म में लॉयर के किरदार में थे. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमृता सिंह और टोनी ल्यूक ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था.

Advertisement
Advertisement